जरुरी नहीं इश्क़ में, बाहों के सहारे मिले
किसी को जी भर के , महसूस करना भी मोहब्बत है |
हमने भी एक ऐसे इंसान को चाहा
जिसे भूलना हमारे बस में नहीं
और पाना क़िस्मत में नहीं
जोड़ियां सोच समझ कर बनाया कर ऐ खुदा
हर कोई हर किसी के लायक नहीं होता
कदर किया करो उसकी जो
आपके बेरुखे व्यहवार के बाद भी
आपसे प्यार से बात करता है
एक अच्छा दोस्त, एक अच्छी किताब
एक अच्छी सोच
ये तीन चीज़ इंसान की ज़िन्दगी बदल देती है
झगड़ा तभी होता है , जब दर्द होता है
और दर्द तब होता है जब प्यार होता है
किसी की आदत लगाने में वक़्त नहीं लगता
मगर आदत ख़त्म करने में ज़िन्दगी गुजर जाती है
इज़हार से पता नहीं लगता किसी के प्यार का
इंतज़ार बताता है की तलबगार कौन है
No comments:
Post a Comment