कदर और वक्त भी कमाल के होते है
जिसकी कदर करों वो वक्त नहीं देता
और जिसको वक्त दो वो कदर नहीं करता
फर्क तो अपनी अपनी सोच में होता हैजनाब
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होतीं
अगर मोहब्बत उनसे ना मिले
जिन्हे आप चाहते हो तो
मोहब्बत उनको जरूर देना
जो आपको चाहते है
किसी को चाहकर छोड़ देना
कोई बड़ी बात नही
किसी को छोड़कर भी चाहो
तो पता चले इश्क किसे कहते है
माना की तेरी नजरो में
कुछ खास नहीं हु में
कदर उनसे जाकर पूछ
जिसको हासील नहीं हु में
जन्म कब लेना और मरना कब
यह तय हम नहीं कर सकते
पर जीना कैसे है वो हम
तय कर सकते है
एक वाइरस मेरा कीमती खजाना ले गया
दोस्त के साथ बैठे हुए जमाना हो गया
कुछ मिला और कुछ मिलते मिलते छूट गया
शायद सपना था जो आँख खुलते ही टूट गया
जिंदगी में अगर कोई अच्छा लगे तो
उसे सिर्फ चाहना प्यार मत करना
क्योकि प्यार खत्म हो जाता है
पर चाहत कभी खत्म खत्म नहीं होती
वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी
कहा ना अच्छे लगते हो तो लगते हो
No comments:
Post a Comment